Tag Archives: sultanganj

Noimg

सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम की धरती हुई भगवामय, देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं ने भरे जल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, सावन महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है और सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम की धरती भगवामय हो चुकी है। देश के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं का जत्था सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पहुंच रहे हैं और यहाँ से जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। श्रद्धालु 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए दो दिनों में देवघर पहुंचेंगे और वहां बैधनाथ बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुलतानगंज नमामि गंगे घाट श्रद्धालुओं से खचाखच है श्रद्धालु बोल बम का जयकारा लगाया रहे है। बता दें इस बार दो महीने का सावन है। मलमास के कारण सावन दो महीने का हुआ है। इस वर्ष दो महीने में लाखों श्रद्धालु […]

Noimg

सुल्तानगंज अगवानी पुल हादसे के बाद भारत सरकार का बड़ा एक्शन ,एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाए जा रहे हैं पुलों पर बैठाई गई जांच, पत्र हुआ जारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में कुछ दिन पहले सुल्तानगंज अगवानी पुल ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर जलसमाधि ले लिया था इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी काफी तेज हो गई थी, 1750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाने का जिम्मा लिया था, वह पूर्णरुपेन ध्वस्त हो गया, गौरतलब हो कि जब पुल जलसमाधि ले रहा था उससे 5 घंटे पहले ही कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मी फरार हो गए थे, बता दें कि पूरे भारतवर्ष में एसपी सिंगला कंपनी अभी भी कई पुल बना रही है जिसमें बिहार में दो उत्तर प्रदेश में एक गुजरात में एक पंजाब में एक और हरियाणा में एक पुल बना है जिसका टेंडर एसपी सिंगला कंपनी […]

सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले रास्ते में कटोरिया के समीप कांवरिया धर्मशाला में कांवरिया जरूर ठहरते ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

कावरिया धर्मशाला की देखरेख अब फिर से खुद कांवरिया बाबा की तीसरी पीढ़ी करना चाहते हैं भागलपुर।सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले श्रद्धालु कटोरिया के समीप कावड़िया धर्मशाला में जरूर रुकते हैं । कावरिया धर्मशाला 40 वर्ष पूर्व कांवरिया बाबा ने श्रद्धालुओं से चंदा मांग कर बनाया गया था । कांवरिया बाबा के पुत्र भोला जयसवाल, छोटी पुत्री शीतल जयसवाल व पुत्र शुभम जयसवाल धर्मशाला पहुंचे और उसकी स्थिति को देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि जब से पिताजी की हत्या हुई तब से इसकी देखरेख मां किया करती थे लेकिन मां के गुजरने के बाद इस धर्मशाला को किसी संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है जो संस्था कांवरियों से पैसे वसूलती है लेकिन […]

7 समुंदर पार कर England से Sultanaganj गंगा घाट पहुंची भोलेनाथ की Diwani रेबीका, करेंगी पैदल यात्रा

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरसावनBarun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सुलतानगंज मे सावन के पावन महीना में यु तो देश के कई हिस्सों सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से श्रद्धालू सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम के गंगा घाट से जल भर कर देवघर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. लेकिन इस सावन सात समंदर पार कर भगवान महादेव शिव कि महिमा से रूबरू होने इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची. रेबीका इंग्लैंड में एक टीचर है. रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 110 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी. तब रेबीका को इस पैदल यात्रा को करीब से देखने कि उत्सुकता हुई. जिसके बाद से वह सुल्तानगंज आने कि ठान ली. पैदल कांवर यात्रा देखने के लिए रेबीका ने भागलपुर के पनसल्ला निवासी […]

सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे मां-बेटी को गंगा में डुबते देख CO ने गंगा में लगा दी छलांग || GS NEWS

अपराधबिहारBarun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर गंगा घाट मे मां-बेटी को गंगा में डूबते देख सुल्तानगंज के सीओ शंभुशरण राय ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। जिस समय यह घटना हुई उस समय श्रावणी मेले की तैयारी के लिए बीडीओ मनोज मुर्मू, सीओ शंभुशरण राय, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार घाट का निरीक्षण कर रहे थे। शोर होने पर सीओ ने अपने चालक बिशु कुमार को मोबाइल थमा दी व गंगा में छलांग लगा दी और मां- बेटी को बचा लिया। 32 वर्षीया मां और 14 वर्षीया बेटी मासूमगंज की रहने वाली है। घटना की जानकारी पर महिला के मौसेरे भाई घाट पर पहुंचे। महिला ने बताया कि वह बेटी के साथ गंगा स्नान करने आई […]

सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी कि रहस्यमय तरिके से हत्या, पुलिस घटना कि छानबीन मे जुटी। // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी को रहस्यमय तरिके से साजिश के तहत हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं ग्रामीणों ने गुप्त सूचना देते हुए बताया कि मुखिया अनिता देवी को देररात घर के छत मे पंखा मे लटकाकर हत्या कर दिए गए हैं।वहीं परिजनों ने आल्हे सुबह घर के छत मे पंखा मे लटके हुए मुखिया अनिता देवी का शव बाहर निकाल कर आंशिक मौत की घटना बताया जा रहा हैं।इस घटना कि भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन मे जुटते हुए मुखिया अनिता देवी का शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम मे भेजने कि तैयारी […]

सुलतानगंज के राजगंगापुर गांव मे भाई ने ही अपने सगे भाई को मारी गोली ,मामला घरेलु विवाद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 17 के राजगंगापुर गांव मे भाई ने ही भाई को मारी गोली, मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आपसी घरेलु विवाद होने पर भाई ने ही अपने भाई को मारी गोली।घायल होने पर रेफरल अस्पताल लाया गया।डॉ.ने गंभीर देख मायागंज भागलपुर रेफर कर दिए हैं।घायल युवक का नाम रवि साह पिता नागेश्वर साह बताया जा रहा हैं।गोलीमारने वाले भाई का नाम सुगदेव साह बताया जा रहा हैं।घटना की सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर घटना कि छानबीन मे जुट गए है । DESK 04

अस्पताल हैं बदहाल, पहुँचे सिविल सर्जन तो प्रभारी भी मिलें गायब ||GS NEWS

भागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

भागलपुर के सुलतानगंज रेफरल अस्पताल सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा पहुंचे तो सुलतानगंज रेफरल अस्पताल, प्रभारी उषा कुमारी मिले गायब। भागलपुर सिविल सर्जन ने मीडिया को बताया कि जब प्रभारी ही हॉस्पिटल में नहीं रहते हैं तो जूनियर डॉक्टरों के द्वारा आप अनुमान लगा सकते हैं कि रेफरल अस्पताल किस तरह का इलाज करने की उम्मीद लगा सकते हैं। बताते चलें कि सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए उचित मेडिसिन उपलब्ध नहीं है नहीं अस्पताल में एंबुलेंस, एक ही एंबुलेंस के भरोसे, यदि किसी कारणवश इमरजेंसी में जरूरत हो एंबुलेंस की उसके लिए खुद ही वाहन की सुविधा उपलब्ध करना पड़ता है। किस तरह से रेफरल अस्पताल में इलाज के नाम पर रेफरल अस्पताल प्रभारी के द्वारा लापरवाही दर्शाता […]

सुलतानगंज बैकुंठपुर मे संतमत सत्संग का हुआ भव्य आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के वार्ड नंबर 19 के बैकुंठपुर गंगापुर बिसोनी मैं संतमत सत्संग का आयोजन किया गया।इस दौरान वार्ड पार्षद मनोज यादव ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड का क्षेत्रीय स्तर का संतमत सत्संग का आयोजन किया गया हैं।जो दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर तक होना है।जिसमें महर्षि मेंही कुप्पाघाट के स्वामी प्रमोद बाबा एवं सुल्तानगंज सत्संग मंदिर स्वामी रघुनंदन बाबा निवास बाबा गुरुदेव बाबा एवं अन्य महात्मा के द्वारा प्रवचन में भाग लेते हुए प्रवचन किए जाएंगे। साथ ही सभी स्वर्ण वालों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जा रहे हैं ।इस कार्यक्रम मे हजारों कि संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग ले रहे हैं।इस दौरान संतमत सत्संग के कार्यकर्ता सुबोध साह,डब्लू यादव,अजय यादव,मोहन पासवान, उमेश शर्मा, सुभाष शर्मा, जनार्धन […]

सुलतानगंज में 50 हजार की ममहिला से छिनतई || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर – सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी बजार में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के साथ पचास हजार छिनतई कर फरार हो गया हैं। वहीं इस मामले मे पिडित महिला मो.ज्योति देवी पति स्व रंजीत कुमार सिंह, तिलकपुर पक्षयारी टोलो के रहनेवाले महिला ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से पचास हजार कि निकासी कर घर के लिए सब्जी खरिदारी कर रहे थे।तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपटा मार कर थैला लेकर फरार हो गया।जिसमें मोबाईल पासबुक व पचास हजार रुपये थे। इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना कि छानबीन मे जुटते हुए थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने अपराधियों के लोकेशन के अधार मुरारका कॉलेज के समिप एक […]