December 19, 2021
सुलतानगंज बैकुंठपुर मे संतमत सत्संग का हुआ भव्य आयोजन ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर सुलतानगंज के वार्ड नंबर 19 के बैकुंठपुर गंगापुर बिसोनी मैं संतमत सत्संग का आयोजन किया गया।इस दौरान वार्ड पार्षद मनोज यादव ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड का क्षेत्रीय स्तर का संतमत सत्संग का आयोजन किया गया हैं।जो दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर तक होना है।जिसमें महर्षि मेंही कुप्पाघाट के स्वामी प्रमोद बाबा एवं सुल्तानगंज सत्संग मंदिर स्वामी रघुनंदन बाबा निवास बाबा गुरुदेव बाबा एवं अन्य महात्मा के द्वारा प्रवचन में भाग लेते हुए प्रवचन किए जाएंगे। साथ ही सभी स्वर्ण वालों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जा रहे हैं ।इस कार्यक्रम मे हजारों कि संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग ले रहे हैं।इस दौरान संतमत सत्संग के कार्यकर्ता सुबोध साह,डब्लू यादव,अजय यादव,मोहन पासवान, उमेश शर्मा, सुभाष शर्मा, जनार्धन […]