Tag Archives: Surya bhagwan

Noimg

सुर्य भगवान व छठी मैया की प्रतिमा स्थापित कर मनाया त्यौहार || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के चकरामी स्थित दोहो पोखर में विश्वकर्मा युवा संघ संघ के तत्वावधान में छट घाट पर सुर्य भगवान एवं छठी मैया का प्रतिमा स्थापित कर त्यौहार मनाया गया।सोमवार की संध्या गाजे बाजे के साथ विभिन्न गॉव मुहल्ले का भ्रमण कर गंगा घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया मौके पर पुजा कमिटी के. अध्यक्ष डा अशोक शर्मा,सचिव मुकेश कुमार, मंत्री प्रितेश कुमार,उपाध्यक्ष अजय शर्मा,पवन कुमार, नीरज कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार,योगेंद्र शर्मा एवं छेड़ी मंडल,पप्पू मंडल,मिथिलेश मंडल, सिकन्दर शर्मा,जितेंद्र कुमार, ज्योतिष,शिवप्रकाश, बीरेंद्र,पिंटू,नारायण शर्मा,आशीष, सकलदेव अरविंद चंदन समेत अन्य ग्रामीण का सराहनीय योगदान देखा गया। DESK 04