December 10, 2024
स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर 3-0 और सकरीगली की टीम 1-0 से विजयीकहलगांव (भागलपुर)।आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को एसएफसी भागलपुर और एसआरटी कॉलेज धमड़ी टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एसएफसी भागलपुर 3-0 से विजयी रही।अजय बासुकी ने 11वें और 57वें मिनट में दो गोल दागे। वहीं अंकित ने 55वें मिनट पर एक गोल किया।दूसरा मैच एफसी वनवासी कल्याण आश्रम भागलपुर और एसवायएफसी सकरीगली,साहेबगंज के बीच खेला गया। सकरीगली के रोहित ने 46वें मिनट में एक गोल दाग कर अपने टीम को 1-0 से विजयी किया।रेफरी की भूमिका में शंकर कुमार एवं रंजन कुमार थे।मैच के व्यवस्थापक मैनेजर के रूप में प्रवेश कुमार […]