December 23, 2024
स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, बलाहा, नारायणपुर में सोमवार को श्रीनिवास अयंगकर रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव और सचिव रणविजय यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा और अन्य आगंतुकों ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, उनके योगदान और गणित में उनके अभूतपूर्व कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का उत्साह गणित प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ के अभिनव सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर देवराज आनंद रहे। विज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम के स्वप्निल […]