January 13, 2023
टीएमबीयू में सिंडिकेट की दूसरी बैठक हुई आयोजित ,प्रदर्शनकारी कई संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर जताया विरोध || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्रों के बीच घंटों चली बकझक, छात्र व पुलिस धक्का-मुक्की पर हुए उतारु तिलकामांझी का आज शहादत दिवस लेकिन सुध नहीं कुलपति को भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की दूसरी बैठक शुक्रवार को कुलपति आवास पर आयोजित की गई, सिंडिकेट के बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना के चलते यह सिंडिकेट भवन में ना होकर इसे कुलपति के आवास पर किया गया, वहीं दूसरी ओर सिंडिकेट की बैठक के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी आंदोलन करते दिखे जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय छात्र जनता दल ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे , सिंडिकेट की बैठक में 7 डिग्री कॉलेज और 4 B.Ed […]