March 22, 2025
TMBU में बजट को लेकर सीनेट की बैठक हुई आयोजित ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बजट को लेकर सीनेट की बैठक आयोजित की गई .कुलसचिव ने सीनेट बैठक का संचालन किया। इस मौके पर सीनेट के अलग-अलग विंग के सदस्य उपस्थित रहे। दूसरी तरफ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में करीब 17 वर्ष बाद सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और फाइनांस कमेटी के चुनाव को लेकर मतदान हुआ। वहींसीनेट की वार्षिक बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब, 50 करोड़, 28 लाख, 11 हजार, 6 सौ रुपये घाटे के बजट को सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया। वहीं टीएमबीयू प्रशासन ने सीनेट के पटल पर रखा कि वह अपने आंतरिक स्रोत से सिर्फ 10 करोड़, 91 लाख, 70 हजार, 8 सौ 90 रुपये की कमाई ही कर सकता है, जबकि वित्तीय […]