December 30, 2020
नारायणपुर : बलाहा से टेंपो चोरी || GS NEWS
अपराधDESK 02नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव से मंगलवार की रात्रि सत्येंद्र सिंह का टेंपो उसके आवास के पास से उचक्कौं ने चोरी कर ली है घटना को लेकर सत्येंद्र सिंह ने भवानीपुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध टेंपो चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने देते हुए बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. DESK 02