Tag Archives: tankar toto ki

टैंकर-टोटो की टक्कर में टोटो चालक समेत तीन यात्री घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK20250

टैंकर चालक फरार, उपचालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, टैंकर जप्त नवगछिया । ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 ख़रीक चौक समीप गुरुवार दिन के 11:30 बजे तेज रफ्तार टैंकर संख्या बीआर 09 जी बी 9959 और यात्री टोटो वाहन में टक्कर हो जाने से टोटो सड़क पर पलट गया। हादसे में टोटो चालक सहित तीन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही ख़रीक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को ख़रीक पीएचसी इलाज के लिए. पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों का उपचार किया। इधर घटना के बाद टैंकर छोड़कर चालक मौके से भागने में सफल रहा। वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपचालक को पकड़कर ख़रीक पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने […]