February 14, 2025
तंत्रोक्त विधि से नवगछिया के सिमरा में शुरू हुआ बहरयात्रा पूजा, 17 फ़रवरी तक बहेगी भक्ति की रसधारा ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में गुरुवार से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ हो गया हैं जो 17 फ़रवरी सोमवार तक चलेगा । मौके पर माता की पूजा में लीन ग्रामीण पंडित कौशलेंद्र नारायण झा वैदिक ने बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा ही पूजा-अर्चना प्रारंभ किया गया है जो सैकड़ों वर्षो से है । बहरयात्रा पूजा गुरुवार से प्रारंभ हुआ 17 फ़रवरी 2025 सोमवार तक चलेगा । इसमें तंत्रोक्त विधि से पूजा होती है अर्थात तंत्र से पूजा होती है । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार किया गया हैं । मौके पर ग्रामीणों ने […]