April 25, 2025
तीसरी बार पीएम मोदी के नाम एक और खास आम – ‘मोदी-3’, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जाएगा तोहफा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर। आम के लिए मशहूर भागलपुर एक बार फिर खास वजह से चर्चा में है। यहां के ‘मैंगो मैन’ अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने की खुशी में एक नई किस्म के आम का पेड़ विकसित किया है, जिसे नाम दिया गया है – ‘मोदी-3’। अशोक चौधरी ने बताया कि यह आम पूरी तरह जैविक तरीके से तैयार किया गया है। इसमें किसी प्रकार के रासायनिक उर्वरक या कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह आम स्वाद, आकार और सुगंध में बेहद खास है। यह परंपरा अशोक चौधरी ने नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल से शुरू की थी। पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘मोदी-1’ और दूसरी बार ‘मोदी-2’ नामक आम की किस्म तैयार […]