May 20, 2021
नारायणपुर : तेज हवा से घर उजड़ा ||GS NEWS
नारायणपुरDESK 04नारायणपुर: गुरुवार को तेज हवा और वर्षा से लोगों को।परेशानी हुई। सतियारा गांव के अनिल राम का घर आंधी से घर उजड़ गया। जिसकी मदद समाजसेवी मीना शर्मा,नगरपारा पूरब जदयू पंचायत अध्यक्ष गौतम गोविंद मंडल,मनीष शर्मा अमिताभ,पवन सिंह ने किया।अनिल राम से कहा गया कि बीडीओ से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलाने की बात करेंगे। DESK 04