Tag Archives: tej raftar mein

तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के चक्कर मे हाइवा और पिकअप में जोरदार टक्कर ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

पिकअप पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया से मायागंज भागलपुर रेफर दो हाइवा के बीच मे फंसा पिकअप वाहन नवगछिया । विक्रमशीला पहुंच पथ के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा चौक पर सोमवार की सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार के कारण ओवरटेक करने के चक्कर मे हाईवा और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप पर सवार चालक सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भागलपुर जिलांतर्गत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नयाटोला साहेबगंज निवासी मो साहब पिता मरहूम मकबूल, साहेबगंज निवासी गुलाब उर्फ अब्दुल पिता मो सुलेमान और बांका जिलांतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के शम्भा निवासी बासुकी यादव पिता नवल यादव बताया गया। सूचना पर पहुंची परबत्ता थाना […]