Tag Archives: teknon mishan school ke

Noimg

टेक्नो मिशन स्कूल के पास टेंक लॉरी के धक्के से तीन मवेशियों की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर टेक्नो मिशन स्कूल के पास एक टेंक लॉरी के धक्के से तीन मवेशियों की मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर टेंकलॉरी को छोड़ चालक और सहचालक फरार हो गया. जगत पुर निवासी डोमी यादव ने बताया कि वह अपने तीन भैंसों को सड़क पार करा रहा था इसी क्रम में लापरवाही और तेज गति से आ रही एक टैंक लॉरी ने उनके तीनों भैसों को जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद घटनास्थल पर ही तीनों मवेशियों की मौत हो गई थी. डोमी यादव ने कहा कि उन्हें ₹200000 से अधिक का नुकसान हुआ है जबकि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा उनसे छिन गया है. मौके पर […]