December 20, 2024
तेरे मस्त मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन…शबाब साबरी के गीतों पर झूमे दर्शक ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bत्रिदिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2024 का रंगारंग आगाज @ कहलगांव की मिष्टी रानी का जलवा रहा, बारहमासा (नालंदा) ने लोगों को झुमाया। बिहार का इकलौता सूफियाना बैंड, भागलपुर ने तो अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से ठंडी में गर्मी का एहसास करा दिया। प्रदीप विद्रोही/ प्रतिमा राज्य सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 22 दिसंबर तक चलने वाले त्रिदिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2024 का रंगारंग आगाज शुक्रवार को दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन पीरपैती विधायक ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिह, डीआरडीए निर्देशक-उदयशंकर, नगर अध्यक्ष कहलगांव संजीव कुमार, जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, कहलगांव प्रमुख नूतन देवी, पीरपैती प्रमुख रश्मि कुमारी, स्थानीय […]