Tag Archives: thand me hirday ghat

ठंढ़ में हृदय घात व ब्लड प्रेशर का बढ़ जाता है खतरा||GS NEWS

भागलपुरमौसमDESK 04 B0

ठंढ में हृदय घात व ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। यह बाते अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के चिकित्सक अरूण कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया। बताया गया कि पछुआ हवा बहने के कारण शाम में ठंड काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं। ठंढ में बल्ड प्रेषर, हार्डअटैक, निमोनिया, दम्मा जैसी बिमारी का खतरा बढ़ जाता है। ठंढ़ से बचने के लिए बराबर लौग अगीठी का प्रयोग करते है। सोते समय अगीठी को बुझाकर सोये। यदि रूम बंद में अगीठी जली रह गई तो रूम में कार्बनडाईअक्साइड के बढ़ने से भी मौत हो सकती है।बच्चों व वृद्ध को ठंढ़ में बच कर रहना चाहिए । बच्चों व वृद्ध को ठंढ़ में बचकर […]