January 8, 2025
ठंड से राहत के लिए नगर परिषद ने पांच प्रमुख स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था | | GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया नगर परिषद प्रशासन ने शहरवासियों को राहत देने के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। यह पहल ठंड से बचाव और जरूरतमंदों को सहारा देने के उद्देश्य से की गई है। नगर परिषद ने बस स्टैंड, हनुमान मंदिर चौक, स्टेशन चौक, वैशाली चौक, नंदलाल चौक, मक्खा तकिया चौक और नगर परिषद कार्यालय के पास अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अलाव की निगरानी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि अलाव नियमित रूप से जलते रहें […]