Tag Archives: Thand se

ठंड से कांप रहा है गरीब एवं निशक्त लोग , गोपालपुर में जरूरतमंदों को नहीं मिला कंबल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ठंड की दूसरी लहर से लोग परेशान एवं हलकान नवगछिया | ठंड एवं पछुआ हवा में जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है । 20 दिनों से चल रहे भीषण ठंड की मार से गरीब और निशक्त लोग हलकान एवं परेशान है। ठंड की मार से गरीब लोग परेशान ना हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अलाव एवं कंबल वितरण कराया लेकिन नाकाफी साबित हो रही है रही है। वही गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ। प्रत्येक नौ पंचायत में 63 कंबल वितरित हुआ है। वही गोपालपुर की जिछिया देवी ने बताया कि कंबल की बंटवारे में सिर्फ धांधली हुई है । हम बिल्कुल निस्सहाय हैं रहने को घर भी नहीं है और करीब 7 बार प्रखंड मुख्यालय का […]

ठंड से गिरकर गिरे बाईक सवार,अलाव जलाकर ग्रामीणों ने की मदद || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ईमली चौक के पास शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे खगड़ियॉ जिले के देवठा निवासी बाईक सवार अर्जुन शर्मा ठंड के कारण कनकनी से हाथ काम नहीं करने पर मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने चंदु बाबु के नेतृत्व में अलाव जलाकर हाथ एवं शरीर को गर्म कर ग्रामीण चिकित्सक की मदद से उपचार कराया गया। चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया।मौके पर डा.अर्जुन,बीरो यादव,राजकुमार यादव,अशोक शर्मा,बबलू झा समेत अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया। DESK 04

ठंढ से बचने के लिए आग के सहारा लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया.इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. लोग जरूरी कम के कारण ही बाहर निकले.वहीं जमालपुर गांव में युवाओं के द्वारा ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये. बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम लोग ही नजर आये.वहीं जमालपुर गांव के युवा राहुल सिंह, रुपेश सिंह,छोटू सिंह,बरकू सिंह ने बताया की बढ़ती ठंढ को देखते हुये लोगों को सलाह देते हुये कहा जरूरी काम हो तो ही घर से निकले.गर्म पानी व खाना का ही सेवन करें.गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले.ठंढ से बचाव को लोग दिनभर अलाव सेंकते नजर आये. DESK 04