Tag Archives: Thrinut

Noimg

थ्रीनट का भय दिखा कर करीब सत्तर हजार रूपया लूटा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक अज्ञात बदमाश ने एक सीएससी सह ग्लोबल ऑनलाइन सेंटर के संचालक के भाई को थ्रीनट का भय दिखा कर करीब सत्तर हजार रूपया लूट लिया है . पीड़ित सीएससी संचालक बलाहा गांव के सीताराम सिंह का पुत्र दिगंबर कुमार ने बताया कि सांवले रंग का साढ़े पांच फीट कद वाले , ब्लू रंग का टी शर्ट पहने , गले में लाल गमछा डाले व हाफ पैंट पहने एक व्यक्ति अचानक सेंटर में घुसकर अंदर से किवाड़ बंद कर दिया. सेंटर में बैठे मेरे भाई हिमांशु कुमार पर थ्रीनट तान कर कैश काउंटर से लगभग सत्तर हजार रूपया नगद लूट लिया. फिर किवाड़ खोलकर […]