February 20, 2025
तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो एंट्री, पैदल आना-जाना होगा: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी || GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 101भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को आगमन होने जा रहा है, जिसके चलते सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस कार्यक्रम के तहत, तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक यातायात में बदलाव किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी और लोग केवल पैदल ही आ-जा सकेंगे। इस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से 4000 से अधिक पुलिस जवान और दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। पुलिस छावनी की तरह पूरे हवाई अड्डा क्षेत्र की निगरानी रखी जाएगी। एंबुलेंस को तो छूट मिलेगी, लेकिन इसमें अनावश्यक हॉर्न बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों […]