Tag Archives: tilkaManjhi vishwavidyalay

तिलकामांझी विश्वविद्यालय महिला बॉल बैडमिंटन टीम तमिलनाडु रवाना, नवगछिया की साक्षी कप्तान ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय (टीएमयू) की महिला बॉल बैडमिंटन टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 29 मार्च से 1 अप्रैल तक ओसीपी ग्राउंड, अलगप्पा यूनिवर्सिटी, कराईकुडी, तमिलनाडु में आयोजित होगी। टीएमयू के खेल सचिव डॉ. संजय जयसवाल ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम की कमान नवगछिया की साक्षी कुमारी को सौंपी गई है। टीम में नवगछिया के जीबी कॉलेज से साक्षी कुमारी (कप्तान), अभिलाषा कुमारी, प्रज्ञा भारती और ज्योति कुमारी शामिल हैं। नारायणपुर के जेपी कॉलेज से कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी और प्रज्ञा भारती को जगह मिली है। वहीं, भागलपुर के एसएम कॉलेज से प्रिया साह और ईसीता तथा बीएन कॉलेज से मृगकी […]