August 22, 2023
तीनटंगा दियारा में कटाव लील रहा है किसानों की उपजाऊ भूमि ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04कटाव के निशाने पर अब उसरहिया गांव नवगछिया : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि के बीच बीते दो दिनों से जलस्तर में गिरावट होने से एक बार फिर तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में कटाव की कालनृत्य शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। हालांकि जल संसाधन विभाग के द्वारा कराए गए कार्य से दियारा में कटाव में कुछ कमी आई है। परंतु गंगा ने कटाव का दूसरा स्थल तलाश लिया है। ज्ञानीदास टोला के सामने हो रहे कटाव को छोड़कर गंगा उसरहिया बैहियार को लीलने पर तुली हुई है। जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ की जमीन गंगा के गर्भ में समा रही है। इसके अलावा मवेशियों के बासा भी अब […]