Tag Archives: Tingtaga diyara me

तीनटंगा दियारा में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

तीनटंगा दियारा के आजमाबाद दुर्गा स्थान के प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कथा का आयोजन नवरात्र की पहली पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक चलेगा। यह आयोजन दुर्गा पूजा समिति आजमाबाद के द्वारा किया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश जयसवाल और सचिव मटरू शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आजमाबाद में मेला समिति के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं साथ ही दुर्गा की प्रतिमा स्थापित भी किया जाता है आजमाबाद दुर्गा स्थान की महिमा पूरे दियारा क्षेत्र में मशहूर है। इस बार राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक के रूप […]

नवगछिया : तीनटंगा दियारा में कटाव से आधा दर्जन घर गंगा में समाया, अभी भी कटाव के मुहाने पर दर्जनों घर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास के महादलित टोला के आधे दर्जन से भी अधिक लोगों का घर बीते बुधबार को कटकर गंगा में समा गया। बीते एक सप्ताह से कटाव में तेजी आने से स्थिति भयावह हो गई है। एक तरफ जहां कटाव से आधे दर्जन घर कट चुके हैं तो वही दूसरी तरफ दर्जनों घर कटाव के मुहाने पर आ चुके हैं। जिससे एक बार फिर कटाव के दस्तक से ग्रामीणों की जहां नींद उड़ गई है। गंगा ने अपना रौद्र रूप इन घरों पर दिखाना शुरू कर दिया है। तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास के महादलित टोला के मनोहर हरिजन के अलावे यमुना दास, ओम प्रकाश मंडल, गंगा दास, मुकेश दास, गनोरी महतो, मनोज महतो, मनोहर महतो, […]

नवगछिया : तिनटंगा दियारा में हो रहे भीषण कटाव का जायजा लेने कटाव स्थल पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़भागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के तिनटंगा दियारा (दक्षिण) पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में हो रहे भीषण कटाव का जायजा लेने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं  भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ज्ञानी दास टोला स्थित कटाव स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कटाव स्थल पर मंत्री के आगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पहुंचे थे. ग्रामीणों ने गांव को बचाने का प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया. भीषण कटाव की स्थिति को देखकर प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तीन टंगा दियारा को किसी भी सूरत में कटने नहीं दिया जाएगा. इसका जल्द स्थाई निदान निकाला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव को बचाने के लिए करारी तीन टंगा से […]

नवगछिया : तीनटंगा दियारा में डेढ़ किलोमीटर के दायरे में भीषण कटाव जारी ।तिनटंगा दियारा (उत्तर )एवं तिनटंगा दियारा( दक्षिण ) दो दो पंचायतों के अस्तित्व पर मंडराने लगा है खतरा ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़रंगरा चौकDESK 040

-जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने तीन टंगा दियारा स्थित ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव स्थल का लिया जायजा । नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन टंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे डेढ़ किलोमीटर के दायरे में  भीषण कटाव जारी है। कटाव  की सूचना पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार मेहता के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने कटाव स्थल का जायजा लिया ।अभियंताओं की टीम ने स्थानीय पंचायत के मुखिया भोला मंडल के साथ नाव पर सवार होकर लगभग डेढ़ किलो मीटर के दायरे में हो रहे कटाव का जायजा लिया । बताते चलें कि पिछले एक माह  से ज्ञानीदासटोला में हो रहे  कटाव […]

नवगछिया : तीनटंगा दियारा में भीषण कटाव जारी, कटाव के मुहाने पर दर्जनों कीमती ईमारत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में भीषण कटाव जारी है। लगभग 1 माह पूर्व से हो रहे कटाव के बीच पिछले शनिवार से कटाव का रफ्तार काफी तीव्र हो गया है। बीते 24 घंटे में कटाव का दायरा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कटाव के मुहाने पर लगभग एक दर्जन से भी अधिक लोगों के पक्के के कीमती इमारत कटाव के जद में आ गए हैं।वहीं इस सम्बंध में पंचायत के मुखिया एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल, जदयू नेता गणपत मंडल, समाजसेवी विनोद मंडल, भाजपा नेता राजकुमार रजक, कन्हैया मंडल, विकास मंडल आदि ने कहा कि गंगा नदी इस तरह कटान कर रही है कि 2 दिनों के […]

रंगरा : तीनटंगा दियारा में हो रहे कटाव को ले उद्योग मंत्री को सौंपा आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

बिहार के उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन अपने कार्यकर्ताओं की मांग पर बीते शनिवार को नवगछिया स्थित मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इसी क्रम में नवगछिया अनुमंडल स्थित रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत में हो रहे भीषण कटाव को रोकने के लिए पंचायत के मुखिया भोला मंडल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मिलकर आवेदन सौंपा। रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के आधे दर्जन गांवों के बड़ी आबादी इन दिनों कटाव के कारण भयभीत हैं। जबकि अब तक इन पंचायतों के 50 से अधिक परिवार विस्थापित होकर कहीं अन्यत्र चले गए हैं। साथ ही सैकड़ों परिवार यहां से पलायन करने की तैयारी में लगे हुए हैं। […]