Tag Archives: Tingtanga diyara me

Noimg

तिनटंगा दियारा में गंगा ने बदला कटाव निशाना, अब कटाव के मुहाने पर झल्लू दास टोला ||GS NEWS

कटावगंगानवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में बीते दो दिनों से कटाव में तेजी देखी जा रही है। जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर कम हो रहा है कटाव की रफ्तार तीव्र होती जा रही है। बीते मंगलवार की देर रात्रि से हीं कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर कटाव का यह विनाशक रूप देख ग्रामीणों के बिच दहशत का माहौल व्याप्त होगया है। लिहाजा उतरती गंगा तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के अस्तित्व को हीं लीलने पर उतारू हो गई है। गंगा ने एक बार फिर बदला कटाव का निशाना————- वहीं दूसरी तरफ गंगा ने एक बार फिर कटाव का अपना निशाना देखते हीं देखते बदल लिया है। अब […]

रंगरा : तीनटंगा दियारा में फिर कटाव की दस्तक , कटाव देख ग्रामीणों की उडी नींद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में एक बार फिर कटाव के दस्तक से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। जल संसाधन विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी कटाव को रोक पाना असंभव प्रतीत हो रहा है। लिहाजा कटाव की दस्तक से एक बार फिर हजारों की आबादी विस्थापित होने को मजबूर हैं। एक तरफ जहां कटाव दियारावासियों के लिए अभिशाप बन गया है, तो वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग के लिए यह एक आम बात हो गई है। तीनटंगा दियारा उत्तर और दक्षिण पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अपनी जमीन और अपने गांव को बचाने के लिए बीते सोमवार को कटाव स्थल पर एकजुट होकर कटाव निरोधी कार्य में अपना सहयोग […]

रंगरा : तीनटंगा दियारा में हो रहे कटाव का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के महादलित टोला,बिंद टोला और ज्ञानी दास टोला मैं हो रहे भीषण कटाव का जायजा लेने नवगछिया के भाजपा जिलाअध्यक्ष विनोद मंडल कटाव स्थल पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने हो रहे कटाव को करीब से देखा और कटाव पर गहरी चिंता व्यक्त की वहां मौजूद पंचायत के भोला मंडल ने बताया कि अगर जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य नहीं कराया गया तो तिनटंगा दियारा का. अस्तित्व मिटने के कगार पर आ जाएगा। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि चाहे जो कुछ भी करना पड़े तीन टंगा दियारा को कटने नहीं दिया जाएगा वह जल्द ही पटना मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या के बारे में बात करेंगे और […]

नवगछिया : तीनटंगा दियारा में कटाव को देख 50 से अधिक परिवार ने शुरू किया पलायन, सैकड़ो परिवार पलायन की तैयारी में ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

तीनटंगा दियारा में बीते 1 सप्ताह से हो रहे भीषण कटाव से दक्षिणी पंचायत के आधे दर्जन गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक में चाय टोला और ज्ञानी दास टोला के दर्जनों बासा और घर कटाव का भेंट चढ़ चुका है। जबकि सैकड़ों घर कटाव के मुहाने पर आ चुका है। जिसे देख ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। इसके अलावा लोगों की अपनी उपजाऊ जमीन भी लगातार ही कटती जा रही है। कटाव की भयावहता को देखते हुए देव शरण दास, मणिकांत दास, ओम प्रकाश दास, ओपी मंडल, गंगा मंडल, योगिनी मंडल, मुकेश मंडल, रामदेव हरिजन, वकील हरिजन, मनोहर हरिजन, दिनेश हरिजन, जानू राजा, मिट्ठू मंडल के अलावे अब तक में इन गांव […]