Tag Archives: tintanga

तिनटंगा दियारा में गलत जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने दिया आवेदन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: तिनटंगा दियारा उत्तर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए गलत जमीन के चयन का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर यह भवन बनवाया जा रहा है, वह शारदा नाट्य कला परिषद के नाम पर है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर रजिस्ट्री केवाला के माध्यम से शारदा नाट्य कला परिषद के पांच सदस्यों ने खतियान रैयत से खरीदकर बिहार सरकार को लगान का भुगतान किया है। इस जमीन पर पहले से सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, विद्यालय और सांसद निधि से कलाकारों के लिए पक्के मकान का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा, इस जमीन […]

Noimg

तिनटंगा करारी में खाद बीज दुकान में लाखों की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एक सप्ताह में खाद बीज भंडार से चोरी की दूसरी घटना नवगछिया। थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी बनकट्टा पीडब्लूडी सड़क से सटे मुकेश खाद बीज भंडार से बीते देर रात्रि चोरों द्वारा मकई व गेहूं बीज का पैकेट और गल्ला से रुपए चोरी की चोरी कर चलता बना।इस मामले में खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर मुकेश कुमार यादव ने गोपालपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है सोमवार की देर रात्रि चोरो द्वारा मकई और गेहूं के कीमती बेग व गल्ला में रखा सत्तर हजार रुपये व इनवर्टर और बैटरी चोरी हो गया है। दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति रात में 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह पता चला तो […]

विगत वर्ष से हो रही तीनटंगा दियारा में काली मेला,लोगों में उत्साह || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

दीपावली के साथ-साथ कालीका महारानी की पूजा अर्चना शुरू हैं । नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखण्ड के तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में फिर एक बार श्री श्री 108 काली पूजा समिति द्वारा मेला का आयोजन किया जा रहा हैं । यह मेला विगत वर्ष से प्रारम्भ हुआ है। काली मेला मिडिल स्कूल भीमदास टोला के ठीक सामने जहां श्री हनुमान जी का मंदिर है लगा जा रहा हैं । मेला को लेकर पंचायत वासियों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है । यह पंचायत का पहला मेला है । इससे पहले इस पंचायत में किसी भी मेला का आयोजन नहीं होता था । मेला को लेकर मुख्य रुप से संयोजन राजकुमार रजक कर रहे हैं साथ ही सहयोगी पिंटू चौधरी […]

नवगछिया के तीनटंगा में खेल उत्सव का आयोजन, खेल से होता शारीरिक विकास बोले कन्हैया मंडल

खेल कूदखेल खिलाड़ीनवगछियारंगरा चौकBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मां सरस्वती मैदान में नमामि गंगे प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव 2021-22 का विधिवत उद्घाटन उपस्थित युवा नेताओं ने किया । मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है यही कारण है कि हर ग्रामीणों की शहरी हर तबके का बालक बालिका खेल से हमेशा जुड़ा हुआ रहता है । दियारा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन होता हैं । मौके पर उद्धघाटन में खेल अध्यक्ष राजकुमार रजक, जिला मंत्री मनोज मंडल, समाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल, दिलीप मंडल खेल व्यवस्थापक अमन कुमार उर्फ रोशन मंडल गौतम कुमार अरविंद कुमार गुरुदेव कुमार राजा कुमार छगोरी […]