February 27, 2025
पेंशन से वंचित टीएमबीयू के पेंशनरों का ऐलान, कुलपति के पास अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी || GS NEWS
धरना प्रदर्शनDESK 101भागलपुर: पिछले करीब चार महीनों से पेंशन से वंचित और गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे टीएमबीयू के पेंशनरों की आपात बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. अर्जुन प्रसाद ने की, और संचालन प्रो. पवन कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में चार दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। पेंशनरों ने पिछले दो साल से पेंशन में हो रही देरी को विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार की संवेदनहीनता का मुद्दा बताया और गहरी नाराजगी व्यक्त की। पेंशनरों का कहना था कि सरकार विभिन्न बहानों से अनुदान रोक देती है, वहीं टीएमबीयू प्रशासन भी नियोक्ता होने का कर्तव्य नहीं निभा रहा है। विश्वविद्यालय में ढाई हजार से अधिक पेंशनर हैं, […]