Tag Archives: train hadsa

Noimg

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत || GS NEWS

train hadsaगोपालपुरघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी सम्पार से आगे बालाहा रेलवे ढ़ाला के समीप पोल संख्या 78/25 रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की संध्या अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से नगरपारा गांव के स्वर्गीय बुद्धन सिंह का पुत्र ललित कुमार 20 वर्ष का कटकर मौत हो गई। नगरपारा दक्षिण पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गंगा स्नान के लिए निकला था। मृतक चार भाई व दो बहन में छोटा था। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मां लातो देवी समेत अन्य परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया […]