Tag Archives: train se latka hua

Noimg

ट्रेन से लटका हुआ सख्त यात्रियों से कह रहा भैया हाथ मत छोड़ना मर जाऊंगा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी तेजी से वायरल हो रहा है बेगूसराय औरत खगड़िया जैसा एक मामला भागलपुर में भागलपुर,बेगूसराय और खगड़िया जैसा ही एक मामला भागलपुर में सामने आया है। जहां एक चोर ने जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन के खिड़की से मोबाइल चुराकर भागने के प्रयास करने के दौरन पकड़ा गया । अब इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक शख्स ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ नजर आ रहा है । शख्स लोगों से मत छोड़ने की मन्नतें कर रहा है ,दरअसल यह घटना लैलख – घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है । जहां पर चोर का एक गिरोह मोबाइल चुराकर भाग रहे थे। इसी दौरान ट्रेन चल […]