June 13, 2023
नारायणपुर : ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड पर पश्चिमी समपार के पश्चिमी छोर पर सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मिनी ब्लॉक के सामने सोमवार को ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी.क्षतिग्रस्त शव को सुबह टहलने वाले लोगों ने देखा. मृतक की पहचान मौजमाबाद निवासी विरगुन राम ( 80 ) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से असंतुलित था. सूचना पर रेलवे के कांस्टेबल निरंजन कुमार निराला व भवानीपुर पुलिस के पुअनि बसंत कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामला यूडी केस से संबंधित है.वह अपने पीछे पत्नी फोकली देवी , चार पुत्र व पांच पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़कर चला गया. […]