Tag Archives: Train se

Noimg

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी समपार मधुरापुर बाजार के पास अहले सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एकअज्ञात युवक की मौत हो गई।सुचना पर पहुंचे बिहपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया।उक्त जानकारी बिहपुर रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की बिहपुर जीआरपी शव का पहचान कराने की कोशिश कर रही जिसे बिहपुर रेल थाना के शीतल शव गृह में 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा।जिसकी पहचान कराने को लेकर आसपास के थाना समेत विभिन्न व्याह्टसप ग्रुप पर भेजा गया है। DESK 04 B

Noimg

ट्रेन से गिरकर कुसहा के युवक की राँची में हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत के कुसाहा निवासी लाल शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र अंग्रेज कुमार का रांची के महाबोधि स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 19 जून को हुआ है। अंग्रेज कुमार रोजगार की तलाश में आंध्रप्रदेश गया था। एक महीना तक उसने आंध्र प्रदेश के समरपुर में मजदूरी किया। 19 जून को 18 वर्षीय अंग्रेज कुमार आंध्र प्रदेश के समरपुर स्टेशन से रांची के रास्ते भागलपुर आने के लिए सवारी ट्रेन में बैठा । उसके पास सामान्य टिकट था। जगह नहीं होने के कारण वह दोस्त के साथ डब्बा के दरवाजा पर बैठ गया। रांची के महाबोधि स्टेशन के पास दरवाजा पर बैठने के कारण नींद आने पर ट्रेन […]

Noimg

नारायणपुर : ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड पर पश्चिमी समपार के पश्चिमी छोर पर सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मिनी ब्लॉक के सामने सोमवार को ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी.क्षतिग्रस्त शव को सुबह टहलने वाले लोगों ने देखा. मृतक की पहचान मौजमाबाद निवासी विरगुन राम ( 80 ) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से असंतुलित था. सूचना पर रेलवे के कांस्टेबल निरंजन कुमार निराला व भवानीपुर पुलिस के पुअनि बसंत कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामला यूडी केस से संबंधित है.वह अपने पीछे पत्नी फोकली देवी , चार पुत्र व पांच पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़कर चला गया. […]

ट्रेन से गिरकर रुपौली के युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर स्टेशन के पास घटी घटना बिहपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है. युवक पूर्णियां जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी संतोष कुमार रविदास है. रेल पुलिस ने शव के पास से मिले कागजातों के आधार पर युवक की पहचान की और मामले की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना के बाद नवगछिया पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस से कटिहार रेलवे स्टेशन से लुधियाना जा रहा था. इसी क्रम में वह बिहपुर स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे तीन पुत्रियों और एक पुत्र से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं. मामले की प्राथमिकी रेल थाना बिहपुर […]

ट्रेन से गिरकर पुर्वी चंपारण का व्यक्ति जख्मी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के रेलवे-स्टेशन नारायणपुर पर शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे दिमापुर (असम) से मुजफ्फरपुर जा रहे कटिहार बरौनी पैसेंजर ट्रेन पुर्वी चंपारण जिले के बालकोठी निवासी सुरेंद्र राम(48) ट्रेन सें गिरकर जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता रंजीत मंडल ने बताया कि ट्रेन से उतरने के क्रम में पैर स्लिप होने पर ट्रेन से गिरकर यात्री जख्मी हो गया. जिन्हें रंजीत मंडल ने नारायणपुर जीआरपी श्रवण कुमार के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मी अभय यादव की मदद से प्राथमिक उपचार कर खतरे से बाहर बताया।स्टेशन अधीक्षक अंजार अहमद ने बताया कि 03315 अप ट्रेन 7 :5 से 7:7 के बीच ठहरी थी.आरपीएफ विरेन्द्र कुमार सिंह ने […]