Tag Archives: Trucktar mamla

Noimg

ट्रेक्टर मामला : होमगार्ड जवान के ट्रेक्टर को किया जबरन जब्त, मांगने गए तो कहा डेढ़ लाख रुपये मांग रहा है रंगदारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर निवासी होमगार्ड के जवान निरंजन यादव ने नवादा गांव के रघुवंश यादव और रुदल यादव पर जबरन ट्रेक्टर पर कब्जा कर लेने और वापस मांगने पर डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दे कर ट्रेक्टर की बरामदगी करने की गुहार लगायी है. वरीय पदाधिकारियों ने निरंजन को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि इसी सदमे में पिछले दिनों निरंजन यादव की हालत अत्यधिक खराब हो गयी थी, उसे इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को निरंजन यादव को एक तर्क स्लाइन चल रहा था और वे इसी अवस्था मे थाने और पदाधिकारियों के […]