October 23, 2024
तुलसीपुर काली मंदिर में नौ दिवसीय नवाह्न परायण पाठ आरंभ || GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया के खरीक प्रखंड के तुलसीपुर काली मंदिर में नौ दिवसीय नवाह्न परायण पाठ का उद्घाटन स्वामी आगमानंद महाराज ने किया. इस मौक परे विधायक ई शैलेंद्र भी उपस्थित थे. इस अवसर पर रामलखन चौधरी की दिवंगत पत्नी अहिल्या देवी को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन सुबोध और सुमन भारद्वाज ने किया. कार्यक्रम को गीतकार राजकुमार, पंडित ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, स्वामी शिव प्रेमानंद, स्वामी मानवानंद, मनोरंजन प्रसाद सिंह, परमानन्द राय, विजय, दिलीप शास्त्री, मृत्युंजय कुंवर, आदि ने संबोधित किया. स्वामी आगमानंद ने कहा कि प्रत्येक धर्म-परायण महिला ईश्वर से प्रार्थना करती हैं उसकी मृत्यु सुहागन के रूप में हो. कहा-बिनू हरि कृपा मिलहीं नहीं संता. रामानंद दास ने कहा भगवान की कथा जितनी बार सुनेंगे आपको हर बार नवीनता […]