June 27, 2023
तुलसीपुर सरपंच की शराब पार्टी मनाते एक विडियो हुआ वायरल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के खरीक सोमवार को तुलसीपुर सरपंच गोविंद कुमार शराब पार्टी मनाते एक विडियो वायरल हुआ है. जिसमें सरपंच बैठा है और सामने बैठे एक व्यक्ति पैक बना रहा है और कई लोग मौजूद है. हालांकि जीएस न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं.इस संबंध में पूछने पर खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि विडियो मिला है. मामले की जाँच की जा रही है. DESK 04