Tag Archives: Udayiman Surya ko

Noimg

उदयीमान सूर्य को अर्घ देकर चैती छठ का हुआ समापन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार के हर एक जिले में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है वहीं इस अवसर पर भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पुल घाट समेत कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अगले सुबह से ही उमड़ी हुई है, श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के उदय होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था जैसे ही भगवान भास्कर दिखे वैसे ही सभी श्रद्धालुओं ने उदय गामी सूर्य को पूरे नेम निष्ठा से गंगाजल और दूध से अर्घ्य दिया। अहले सुबह से ही छठव्रती और श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंच चुके थे वहीं कई व्रती दंड देकर घाट पहुंचे और गंगा में खड़ी होकर भगवान भास्कर की अर्चना की, वहीं भगवान भास्कर के प्रकट होते ही अर्घ देने […]

उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य ,छठ पर्व का हुआ समापन, घाटों पर गूंजे पारंपरिक गीत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व छठ पूजा का आज सुबह सूर्योदय के बाद अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया ,व्रत रखने वाले लोगों ने अर्घ्य देने के बाद पारण कर अपना व्रत खोला । लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन सुबह भागलपुर व भागलपुर के आसपास के विभिन्न गंगा घाटों तालाबों जलाशय एवं अपने घरों में छठ करने वाले लाखों छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की इसी के साथ 4 दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हो गया, छठ पर्व को लेकर सड़कों से लेकर मुहल्लों की गलियों तक में छठ के कर्णप्रिय मधुर पारंपरिक गीत गूंज रहे,मोहल्लों से लेकर गंगा […]