Tag Archives: Up sabhapati

Noimg

उपसभापति रश्मिरथी देवी नें कहा – ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नगर परिषद के उपसभापति रश्मिरथी देवी ने नवगछिया में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर कहा कि नवगछिया में फर्जी डॉक्टर, फर्जी क्लिनिक, फर्जी पैथोलैब, और नकली दवाइयों का कारोबार चरम पर है। इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ा गिरोह संचालित हो रहा है, जो पटना / कोलकाता / राँची से दवाइयां लाकर नवगछिया में सप्लाई करता है। रश्मिरथी देवी ने बताया कि नवगछिया नगर परिषद के सभी 28 वार्डों में घूमने पर हर वार्ड में झोलाछाप डॉक्टर मिल जाएंगे। यह सवाल उठता है कि ये झोलाछाप डॉक्टर किसके परमिशन पर काम कर रहे हैं। वे केवल लोगों का इलाज नहीं कर रहे, बल्कि ऑपरेशन और डिलीवरी जैसी गंभीर प्रक्रियाएं भी कर रहे हैं। […]