November 29, 2020
नवगछिया : उपहार पाने के बाद प्रतिभागियों के खिलखिला उठे चेहरे, कहा थैंक यू जीएस न्यूज़ || GS NEWS
जीएस प्रतियोगितानवगछियाDESK 02नवगछिया : छठ पूजा 2020 बेस्ट फोटो कंपटीशन का आयोजन जीएस न्यूज़ द्वारा किया गया । बेस्ट फोटो कंपटीशन प्रतियोगिता के परिणाम घोषणा के बाद 28 नवंबर एवं 29 नवंबर को नवगछिया के जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस में उपहार वितरण किया गया . उपहार वितरण में प्रतिभागी ने उपहार प्राप्त करने के बाद जीएस न्यूज़ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद धन्यवाद दिया । वहीं मौके पर प्रथम उपहार प्राप्त कर बभनगामा बिहपुर की पूजा कुमारी ने कहा कि वह विशाखापट्टनम में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है लॉकडाउन के समय से ही अपने घर पर हैं । जी एस न्यूज़ को वह प्रतिदिन सुनती है और हर न्यूज़ से अपडेट रहती है बेस्ट फोटो कंपटीशन के […]