March 24, 2025
उपहार मिलने के बाद खिले पाठकों के चेहरे, कहा – थैंक यू जीएस न्यूज़ ||GS NEWS
गोपालपुरजीएस प्रतियोगितानवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025जीएस न्यूज़ अखबार के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित प्रतियोगिता के चयनित पाठकों को मिला उपहार नवगछिया। जीएस न्यूज़ अखबार ने अपने दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन कर पाठकों को एक यादगार अनुभव दिया। प्रतियोगिता 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी , जिसमें पाठकों को प्रतिदिन अखबार का स्क्रीनशॉट भेजकर भाग लेना था। प्रतियोगिता के बाद अलग-अलग सूची जारी की गई, जिनमें चयनित प्रतिभागियों के नाम शामिल थे। इसके उपरांत 23 मार्च, रविवार को नवगछिया स्थित जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस नवगछिया में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को मिला उपहार, चेहरे खिले सम्मान समारोह में चयनित पाठकों को जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में लगभग […]