Tag Archives: Utkrist manch

उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए उद्घोषक बरुण बाबुल को एसडीएम आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह नें किया सम्मानित  ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: अनुमंडल के सबसे बड़े मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के दौरान उत्कृष्ट उद्घोषणा के लिए नवगछिया एसडीएम आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह ने शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को ट्रॉफी एवं अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान एसडीओ कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया। मौके पर एसडीएम ने बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। बरुण बाबुल पिछले 9 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा कर रहे हैं और यह उनका 12वां गणतंत्र दिवस समारोह था, जिसमें उन्होंने संचालन किया। हर वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी उद्घोषणा मंच की खास पहचान बन चुकी है। उद्घोषक बरुण बाबुल का घर गोसाईंगांव में है। सम्मान प्राप्त करने के […]

उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया हैं । यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया । मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. बताते चलें की 9 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं । बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं । इनका घर गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा,मंजूषा […]