Tag Archives: Vahan chalak

वाहन चालक ने पीट-पीटकर वृद्ध को उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नंबर 1 के पास एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय भोला तांती के रूप में हुई, जो राजमिस्त्री का काम करता था और आंखों से कम दिखाई देता था। घटना के दौरान भोला तांती शौच के लिए वाहन (नंबर बीआर10 जीबी 2695) के पास बैठा था, तभी वाहन चालक सह मालिक अरुण तांती (भुट्टो तांती का पुत्र) अचानक कमरे से निकला और मोटे डंडे से भोला तांती की पिटाई शुरू कर दी। लगातार मारपीट के चलते वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। भोला तांती के पुत्र सुनील तांती ने बताया कि वे काम में व्यस्त थे, तभी मोबाइल पर सूचना मिली कि […]