Tag Archives: vahan malikon ke

वाहन मालिकों के लिए 31 मार्च 2025 तक है छूट ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

बकाया पथकर, अस्थाई निबंधन की फीस, हरित कर, ट्रेड सर्टिफिकेट पर प्रति वाहन लगने वाला व्यापार कर के लिए है छूट भागलपुर। परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 11 सितंबर 2024 को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार राज्य में निबंधित कर-प्रमादी परिवहन, गैर-परिवहन वाहन, ट्रैक्टर-ट्रेलर, बैट्री चालित यान (इलेक्ट्रिक व्हीकल) द्वारा बकाया एकमुश्त पथकर, हरित कर जमा करने पर अर्थदण्ड, ब्याज से विमुक्ति तथा उपरोक्त सभी प्रकार के अनिबंधित वाहनों उत्सर्जन मानक बीएस-आइवी के अनिबंधित वाहनों को छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रेलर, बैट्री चालित यान को बकाया पथकर एकमुश्त जमा करने पर सभी प्रकार के अर्थदंड से सर्वक्षमा यानी आम माफी, व्यापार कर तथा अस्थायी निबंधन की फीस को एकमुश्त जमा करने पर उस पर लगने वाले अर्थदंड की माफी की […]