Tag Archives: van vibhag

वन विभाग ने घायल चील के बच्चे का किया रेस्क्यू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : वन विभाग की टीम ने बनिया बैसी क्षेत्र में घायल चील के एक बच्चे को रेस्क्यू किया और उसे उपचार प्रदान किया। यह घटना बनिया बैसी गांव के पास हुई, जहां बिजली के करंट से एक चील का बच्चा घायल हो गया और गिर पड़ा। इस संबंध में वनरक्षी अमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग को बनिया बैसी से सूचना मिली कि एक पक्षी घायल होकर गिरा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इस टीम में वनरक्षी अमन कुमार के साथ श्रवण मंडल और रोशन कुमार भी शामिल थे। घायल चील के बच्चे को देखकर टीम ने पाया कि वह बिजली के करंट से घायल हुआ था। […]

वन विभाग की टीम ने ढोलबज्जा में दो इंडियन कोबरा सांपों का सफल रेस्क्यू किया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा में वन विभाग की टीम ने रंजीत कुमार के घर में देखे गए दो इंडियन कोबरा सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने सांपों की सूचना मोबाइल फोन से दी, जिसके बाद वनरक्षी अमन कुमार और सरवन मंडल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। पहले प्रयास में, सुबह सांप छिप जाने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका, लेकिन शाम को पुनः प्रयास कर दोनों सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। यह घटना वन विभाग की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग का एक अच्छा उदाहरण है। DESK 04 B

Noimg

मनरेगा पदाधिकारियों की उदासीनता : ढोलबज्जा के 15 वन पोषक को 9 महीने से नहीं मिल रही मजदूरी || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

मनरेगा पदाधिकारियों के उदासीनता रवैए के कारण ढोलबज्जा के करीब 15 वन पोषक मजदूरों को नौ महीने से पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिससे वन पोषक काफी परेशान है. भगवानपुर, धोबिनियां बासा व रामपुर गांव के वन पोषक चंदा सिन्हा, बबीता देवी, बीरबल यादव, विज्ञान भूषण, अनिमेष कुमार, नरेश कुमार, सुनैना देवी व पिंकी देवी के साथ वार्ड सदस्यों ने बताया कि- वहां के करीब 15 लोगों ने मनरेगा योजना के तहत दो-दो सौ पौधे अपनी जमीन पर लगाया है. जिसमें 12 वन पोषक के जमीन पर शत प्रतिशत एवं 3 वन पोषक के करीब 50 फीसदी पौधे जीवित रहने के बाद भी बीते जून 2022 से मार्च 2023 तक पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा योजना में […]