Tag Archives: Van vibhag ke

नवगछिया – वन विभाग और इको विकास समिति ने जगतपुर झील में किया पक्षियों का सर्वे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गुरुवार को जिला वन पदाधिकारी भरतचिंता पल्ली के नेतृत्व में जगतपुर झील में आये पक्षियों और अन्य जीवो का सर्वे किया गया. इस अवसर पर 90 के वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, पक्षीविद अरविंद मिश्र, डॉ संजीत कुमार, जगतपुर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, वंरक्षी अमन कुमार और पूनम कुमारी के साथ जगतपुर गांव में बनाए गए इको विकास समिति के सदस्य भी मौजूद थे. डीएफओ भरतचिंता पल्ली ने कहा कि जैव विविधता गणना करने आये हैं. यहां पर वे लोग यह चिन्हित कर रहे हैं कि यहां पर किस तरह के पक्षी आते हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. आज यहां पर कुछ नए प्रजाति के पक्षी मिले. नए प्रजाति की तितलियां मिली और नए कीड़े […]