Tag Archives: Van we trafic ka

Noimg

वन वे ट्रैफिक नियम का पालन करा रही महिला सिपाही से एक नवयुवक उलझा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला में सैंडिश कंपाउंड छेत्र के चारो ओर वन वे ट्रैफिक पिछले कुछ माह से लगाया गया था।वही इसके अंतर्गत आने वाले चौक चौराहे पर यातायात पुलिस के महिला और पुलिस बल को वन वे ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए रखा गया था।वही तिलकामांझी चौक पर कुछ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात नियम का पालन करा रहे थे। की एक मनचले युवक को जब ट्रैफिक नियम का पालन करने को महिला कर्मी और पुरुष कर्मी द्वारा जब कहा गया तोह महिला पुलिस कर्मी से उलझ गया। और बत्तमीजी करने लगा वही जब पुरुष पुलिस कर्मी समझाने को गया तो पुरुष पुलिस कर्मी से भी मारपीट सहित बर्दी को भी फार दिया। और गली गलौज करने […]