Tag Archives: Vardi pahnne

Noimg

वर्दी पहनने के लिए युवक युवतियां बहा रही है पसीना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में इन दिनों बिहार पुलिस की शारीरिक परीक्षा की तैयारी भागलपुर ही नहीं बिहार ही नहीं बिहार के आसपास के राज्यों से आए युवक युवतियों कर रही है ।इन लोगों को भागलपुर निवासी रंजीत सोलंकी और उनकी पत्नी पूनम सोलंकी तैयारी करा रही है। युवक युवती सुबह 4:00 बजे मैदान में पहुंच जाते हैं और लगातार पूरे दिन इन लोगों के द्वारा गोला फेक, दौड़ सहित कई की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सोलंकी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत सोलंकी ने कहा कि हमारे संस्थान का रिजल्ट चाहे बिहार पुलिस हो या फिर डिफेंस लगभग शत प्रतिशत होता है। वहीं राजस्थान से ए युक्ति ने बताई कि जब भागलपुर आए थे तो काफी डर […]