August 9, 2024
वशिष्टेश्वर (बटेश्वर) धाम: गुप्त काशी के रहस्यों की करें यात्रा ||GS NEWS
कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर और कहलगांव से 16 किलोमीटर की यात्रा कर, गंगा किनारे स्थित वशिष्टेश्वर धाम, जिसे गुप्त काशी के नाम से भी जाना जाता है, भक्तों और पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय तीर्थ स्थल है। इस पवित्र स्थान का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व अद्वितीय है, जहां भोलेनाथ और मां काली का एक साथ दर्शन किया जा सकता है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां शिवलिंग के सामने मां काली का मंदिर स्थित है। इस प्राचीन स्थल के पुजारी पंकज झा बताते हैं कि यहां की भूमि सवा जौ कम होने के कारण काशी यहां से चली गई, नहीं तो इसे काशी कहा जाता। इसी कारण से पास के गांव का नाम कासड़ी पड़ा। मंदिर […]