Tag Archives: vat savitri

Noimg

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व पर की विशेष पूजा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व के अवसर पर अपने महिला मित्रों के साथ गोपाल गौशाला में स्थित वट वृक्ष के पास जाकर पूजा की। वटसावित्री पूजा के दौरान, प्रीति कुमारी ने वट वृक्ष पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। इसके बाद, उन्होंने घर आकर अपने पति समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव की पूजा की। इस धार्मिक अवसर पर प्रीति कुमारी और अन्य महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की और प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने बिना नमक खाए, पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखकर पूजा संपन्न की। यह पर्व पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है और नवगछिया में इसे बड़े ही […]

Noimg

निर्जला व्रत वट सावित्री को लेकर बाजारों में महिलाओं की उमड़ी भीड़ || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाAMBA0

भागलपुर, 5 जून 2024 – वट सावित्री व्रत को लेकर भागलपुर के बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए इस व्रत को करती हैं। नई नवेली दुल्हनें भी अपने सुहाग की रक्षा और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री का निर्जला व्रत रखती हैं। बाजारों में पंखा, दलिया, फल जैसे केला, अनार, नारंगी, लीची, आम आदि की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। कल 6 जून को वट सावित्री व्रत होने के कारण आज बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी चरम पर थी। महिलाओं ने पूजा के लिए आवश्यक सभी सामग्री जैसे दलिया, पंखा और अन्य सामग्रियां खरीदीं। एक दुकानदार ने बताया कि हर साल की तरह […]

Noimg

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में ममता झा नें किया मिथिला रीति रिवाज के साथ वट सावित्री पूजा || GS NEWS

बिहपुरबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरभारतBarun Kumar Babul0

पति की लंबी आयु के लिए रखी गई वट सावित्री की पूजा में जगह जगह सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार कर वट सावित्री की पूजा आयोजन किया गया । राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में नवगछिया निवासी ममता झा नें भी मिथिला रिवाज के अनुसार अपने पति राजेश रमण झा की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा की । दूरभाष पर ममता झा नें बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही वट वृक्ष के नीचे महिलाएं जुटीं और पूजा कीं। पश्चात प्रसादी वितरण भी किया गया। इसके पश्चात पति की विधिवत पूजा करके पंखे व अपने पल्लू से हवा दिया। उसके बाद पति को भोजन कराकर अपना व्रत तोड़ा। उनोहनें कहा कि इस व्रत को लेकर अच्छा उत्साह […]

वट सावित्री व्रत को लेकर नवगछिया बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़ // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – वट सावित्री व्रत को लेकर बुधवार को दिन भर नवगछिया बाजार में खरीददारी करने वाली महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण नवगछिया स्टेशन रोड और बाजार की मुख्य सड़क पर रह रह कर जाम की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा. दूसरी तरफ लंबे समय के बाद बाजार सुबह छः बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुला रहा, इस कारण भी बाजार में लोगों की भीड़ देखी गयी. खासकर फलों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गयी. जबकि आम को छोड़ कर सभी फलों के भाव भी आसमान छू रहे थे. मालूम हो कि गुरुवार को वट सावित्री व्रत पूरे विधि विधान के साथ मनाया जाएगा. नवगछिया बाजार में पर्व को देखते हुए पुराने वट […]