April 30, 2021
नवगछिया : विभूति उर्फ मनीष के मौत मामले में यूडी केस दर्ज, पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04हाजत में गमछा छोड़ना लापरवाही, दोनों जिम्मेदार पदाधिकारी को किया जा चुका है निलंबित पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगा सच – एसपी नवगछिया प्रतिनिधि – झंडापुर ओपी हाजत में स्कार्पियो लूट कांड मामले में आरोपी गौरीपुर निवासी मनीष कुमार दास उर्फ विभूति की मौत मामले में झंडापुर पुकिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. स्पष्ट है कि पुलिस इस मामले को महज एक आत्महत्या का मामला मान रही है. दूसरी तरफ हाजत में विभूति के पास गमछा कैसे आया इस बाबत पुलिस के पदाधिकारी मान रहे हैं कि हाजत में गमछे के साथ आरोपी को छोड़ देना संबंधित पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही थी. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लापरवाही के कारण ही झंडापुर के […]