March 28, 2025
विधानसभा में गूंजा नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने का मामला, मंत्री ने फिलहाल जताई असमर्थता ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधानसभा में नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने नवगछिया पुलिस जिला को पूर्ण जिला का दर्जा देने की मांग की। इस पर बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल सरकार नए जिले के सृजन पर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी सरकार नए जिले के गठन पर विचार करेगी, तब नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग वर्षों से विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा उठाई जाती रही है, लेकिन अब […]