Tag Archives: vidhayak ne

विधायक ने में किया इंटर स्तरीय आर्दश उच्च विद्यालय का चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – रविवार को खरीक प्रखंड के तुलसीपुर पंचायत के इंटर स्तरीय आर्दश उच्च विद्यालय का बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने 12 लाख 87 हजार 9 सौ की लागत से 452 फिट चार दिवारी के निर्माण कार्य शिलान्यास किया गया .विधायक ने फीता काटकर व नारयाल फोड़ किया.इस मौके पर बड़ी सांख्य में भाजपा के नेता ,कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. वहीं कार्यकर्ताओं ने विधायक कै पुर्णिया लोकसभा चुनाव के प्रभारी बनने पर बधाई भी दी .इस मौके पर विधायक ने कहा बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है.सबका साथ सबका विकास ही मेरा मुख्य उधेश्य है.वहीं इस मौके ई. गौरब आलोक चौरसिया, गौतम सिंह,शिवनिवास कुंवर , विवेकानंद कुंवर,बंटी झा,पवन यादव, मनोरंजन कुंवर, राजेंद्र कुंवर सहित […]

विधायक ने किया सङक का भवानीपुर गांव में शिलान्यास || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर गांव में रविवार को शीतला स्थान से ठाकुरवाङी तक कच्ची सङक का पीसीसी के लिए 25 लाख की लागत से बनने के लिए बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने फीता काट व नारियल फोङ शिलान्यास किया. शिलान्यास का समारोह की अध्यक्षता भवानीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भवानीपुर पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कहा कि यह सङक विधायक फंड के लगभग 25 लाख की लागत से जल्द पूरा किया जाएगा. मौके पर रीतेश कुमार सिंह, दिनेश यादव, शशिभूषण यादव, पूर्व मुखिया भूमि शर्मा, संजय शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

पीरपैंती विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, डीएम ने कहा होगी जांच // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान आज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले एमएलसी के चुनाव के वक्त पीरपैंती ब्लॉक में आचार संहिता का उल्लंघन किया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहलगांव के एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. विधायक एक नई काली चारपहिया महंगी गाड़ी से आए और ब्लाक परिसर के दक्षिण की तरफ डेयरी फार्म जाने वाली गेट से अपनी गाड़ी समेत भीतर ब्लॉक परिसर में प्रवेश कर गए और मतदान स्थल के निकट ब्लॉक परिसर स्थित भगवान शंकर के मंदिर के पास अपनी गाड़ी रोक सीधे मतदान करने चले गए. विधायक ने लाइन लगना भी उचित नहीं समझा […]

ढोलबज्जा : विधायक ने कदवा का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिले ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार को गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कदवा व ढोलबज्जा कर पहुंच वहां के बाढ़ पीड़ितों के हाल-चाल जाना. जहां कदवा के मिलन चौक, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला भ्रमण के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जल्द राहत कार्य चलाने की मांग विधायक से कर रहे थे. विधायक ने कदवा के हाईस्कूल, कंचनपुर, नवीन नगर पुनामा, झपरू दास टोला, बगड़ी टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, खैरपुर कदवा के बेलसंडी, माले ग्राम, गोला टोला काली मंदिर परिसर, लक्ष्मीनियां, भगवान बाबू कचहरी टोला, बिन्दटोली कदवा के स्कूल व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला, मिल्की व भगत टोला समेत अन्य जगहों पर सामुहिक किचन चलाने व शौचालय देने की बात कहा है. जहां पर किचन चलाने […]

बिहपुर : विधायक ने करोड़ों की लागत वाले दो सड़कों का किया शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

नारायणपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने नारायणपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो सड़कों का शिलान्यास किया है. जिसमें बिहपुर गनौल रोड से मिडिल स्कूल नवटोलिया से बासा बांध तक बनने वाली सड़क की लागत एक करोड़ साठ लाख की लागत है. दूसरी तरफ विधायक ने पीएमजीएसवाई रोड रायपुर पश्चिम टोला तक बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधानसभा का विकास द्रुतगति से हो इसके लिये वे संकल्पित हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार 17 जुलाई को खरीक के घ्रुवगंज के कन्हैया कुमर के घर से जगतपुर गांव का बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया जाएगा. इस अवसर पर दिनेश यादव, डॉ संजीव कुमार, […]

विधायक ने नारायणपुर में टीकाकरण का शुभारंभ किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : शुक्रवार को प्रखंड के नौ पंचायत ने मेगा शिविर टीकाकरण के लिए लगा था जिसका विधिवत शुभारंभ नगरपारा उत्तर पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरामी में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने फीता काटकर किया। मौके पर नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भूपल यादव, पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, शोषण यादव,गौरव चौधरी, समाजसेवी भारतेंदु मिश्रा, शिक्षक चेतन परदेशी, त्रिवेणी मालाकार, एएनएम, सेविका, सहायिका थी। श्री विद्यार्थी ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा जो भी सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा है यहाँ सभी होगा। DESK 04

जयरामपुर : विधायक ने गुवारीडीह में मुख्यमंत्री से की पुलिस फोर्स तैनाती की मांग, पायलट चैनल निर्माण में ना हो बाधा ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार मे दो -तीन हजार साल के पुरातात्विक अवशेष को अपने दामन में समेटे गुवारीडीह के टिल्हे को कोसी की कटाव से बचाने को कोसी को पुराने धारा पर लौटने का काम चल रहा हैं. लेकिन गुरुवार को चौसा के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भलुआ बहियार के जीरो पाइन (बैनाडीह ) में आकर काम को पांच घंटे रुकवा दिया था. इस बाबत बिहपुर के विधायक ने मुख्यमंत्री से गुवारीडीह बहियार मे पुलिस फोर्स की तैनाती कराने की मांग किया हैं. ताकि चैनल निर्माण का काम 20 मई तक ससमय पुरा हो सकें. विधायक ने अपने पत्र मे लिखा हैं की फुलौत के ग्रामीणों का ना तो जमीन हैं, ना कुछ और लेकिन ये सब […]

बिहपुर : विधायक ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर -प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में निजी कोष से स्मार्ट क्लास की शुरुआत माननीय विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र जी के हाथों से किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती ममता देवी के द्वारा किया गया.विद्यालय प्रधान द्वारा अतिथियों के स्वागत उपरांत माननीय विधायक को विद्यालय के लिए शौचालय, पुस्तकालय, और बच्चों के बैठने के लिए बैंच डेस्क की मांग की गई. माननीय विधायक द्वारा विद्यालय की व्यवस्था और सीमित संसाधन के बाबजूद उपलब्ध व्यवस्था पर खुशी जाहिर की गई और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह शिक्षकों से किया गया. समारोह में ग्रामपंचायत धर्मपुरत्ति के सभी विद्यालय के प्रधान सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया धीरज कुमार, बिभा कुमारी, राजेंद्र रविदास, अमर […]