August 31, 2021
विधायक श्याम बाबु यादव के अंगरक्षक को10 लाख रूपये दहेज नहीं देने पर पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया
UncategorizedDESK 04विधायक श्याम बाबु यादव के अंगरक्षक को10 लाख रूपये दहेज नहीं देने पर पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगायासंवाद सहयोगी, नवगछिया: पिपरा पूर्वी चंपारण के विधायक श्याम बाबु यादव के अंगरक्षक पर दस लाख रुपये दहेज नहीं देने पर पत्नी ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाई हैं। इस संबंध में रंगरा ओपी क्षेत्र के झल्लुदास टोला निवासी अनिरूद्ध साह की पुत्री कौशल्या कुमारी ने नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को आवेदन न्याय की मांग किया हैं। पीड़ित महिला एसडीओपी के पास पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई। महिला ने बताई कि आठ मई वर्ष 2017 को मेरी शादी हिंदू रिति रिवाज के अनुसार मधेपुरा जिला के चौसा थाना के अभिरामपुर बासा निवासी अंगद कुमार साह […]