Tag Archives: Vidhut vibhag ne

Noimg

विद्युत विभाग ने विभाग से जुड़ी जन समस्या के समाधान के लिए लगाया कैंप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड परिसर में शनिवार को विद्युत विभाग ने विभाग से जुड़ी जन समस्या के समाधान के लिए कैंप लगाया. कनीय अभियंता रवि राज ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को इस तरह का कैंप लगाया जायेगा. जिसमें त्रुटिपूर्ण बिजली विपत्रीकरण, खराब मीटर बदलने , स्मार्ट मीटर व अन्य विद्युत से जुड़ी समस्या समाधान के लिए कैंप लगाया जा रहा है. मानव बल नरेश कुमार राय ने बताया कि भ्रमरपुर, मधुरापुर, बलाहा आदि जगहों से स्मार्ट मीटर में अधिक बिल आने की शिकायत का आवेदन मिला है. भ्रमरपुर के विनोद मिस्त्री ने बताया कि स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली का बिल आ रहा है. जिससे समस्या हो रही है. DESK 04 B