Tag Archives: vidhyalaya

Noimg

विद्यालय में बाल संसद का गठन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर :सेंट कैरेंस कम एंग्लो इंडियन स्कूल नारायणपुर में बाल संसद का शनिवार को गठन किया गया। सबसे पहले सभी जीते हुए प्रत्याशी को शपथ दिलाई गई। उसके बाद बहुमत दल के नेता के राजा कुमार का चयन किया गया उसे प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ तीन मंत्री बनाए गए जिसमें राधिका कुमारी को कक्षा प्रबंधन मंत्री बनाया गया आशीष कुमार को खेल एवं संस्कृति मंत्री बनाया गया तथा सोनाक्षी प्रिया को पर्यटन मंत्री बनाया गया। बाल संसद की प्रथम बैठक 18 मई को होगी जिसमें बाल मेला पर पर चर्चा की जाएगी। कक्षा 8 से अहद अकरम, कक्षा 7 से राजा कुमार, कक्षा 6 से आर्यन कुमार, कक्षा 5 से राधिका कुमारी, कक्षा 4 से आशीष […]

Noimg

विद्यालय में छात्रा के बेहोश होने से सहमे शिक्षक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को बिहपुरप्रखंड के मध्य विद्यालय सोनवर्षा दियारा मेें कक्षा आठ की छात्रा जागृति कुमारी अचानक से बेहोश हो गई । प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि बच्ची के बेहोश होने पर शिक्षकों ने उसके स्वजन को सूचित किया। बच्ची के अचानक हुई बेहोशी के कारण शिक्षक भी डर गए । बच्ची को लेकर शिक्षक अविलंब बिहपुर सीएचसी पहूँचे ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची के ठीक हो गई।जिसके बाद उसे सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया।बच्ची के पिता सोनवर्षा वार्ड नंबर 14 निवासी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि उसकी बेटी को अचानक से किसी बात व घटना का डर लग जाने की समस्या है। पूर्व में भी इस प्रकार वो कई बार डरी है। DESK 04 B

केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर कहलगांव की 18 वर्षीय लड़की ने पंखे से झूल कर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभास मोदी भागलपुर के कहलगांव दीप्ति नगर केंद्रीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा कल शाम पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताते चलें कि उनके पिता कहलगांव में कॉन्ट्रैक्ट पर एनटीपीसी में मजदूरी का काम करते हैं। उसकी 18 वर्षीय बेटी विनीता कुमारी दीप्ति नगर कहलगांव एनटीपीसी में 12 वी की पढ़ाई कर रही थी, वह ट्यूशन से आई और घर के दरवाजे को बंद कर पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । यह तब पता चला जब उसके भाई ने दरवाजे में जोर-जोर से आवाज दिया और अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब वह खिड़की से झांक कर देखा तो उसकी बहन पंखे से लटकी हुई मिली।युवती का घर […]