December 19, 2024
विद्यालय बना अखाड़ा, हाजिरी को लेकर अध्यापकों के बीच जमकर चले लात घुसे ||GS NEWS
कहलगांवबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 Bप्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और दो शिक्षक के बीच जमकर चले लात घुसे चले। घटना सन्हौला प्रखंड के सिलहन मध्य विद्यालय की है। जहां प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास और सहायक शिक्षक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच हिंसक झड़प हुई। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों सहायक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक को कार्यालय के अंदर बंद कर मारपीट किया है। जिससे प्रधानाध्यापक को गंभीर चोटें आईं और उनका आख फट गया। घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास इलाज के लिए भागलपुर चले गए हैं।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिलहन मध्य विद्यालय में कुछ दिन पहले रजिस्टर […]